धर्मशाला: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सर्दियों के लिए भेजा जाने वाला राशन अभी तक मंजिल तक नहीं पहुंच पाया है. जानकारी के अनुसार अभी मात्र 230 क्विंटल राशन ही भिजवाया गया है, जिसे बड़ाग्रां में स्टोर किया गया है, क्योंकि बड़ा भंगाल जाने वाले रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जहां से सामान लेकर जा रही खच्चरें नहीं गुजर पा रही हैं.
सूत्रों के अनुसार बड़ा भंगाल में रहने वाले लोगों के लिए 800 क्विंटल राशन भेजा जाना है, जिसमें अभी भी एक प्वाइंट खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. बड़ा भंगाल के रास्ते में एक जगह रास्ता खराब होने की सूचना मिलने पर उपमंडल बैजनाथ प्रधान ने शुक्रवार को तहसीलदार मुलथान हरीश चंद के नेतृत्व में एक टीम को उक्त खराब रास्ते का मुआयना लेने भेजा है.
ये भी पढ़ें: नींबू की खुशबू से महकेंगे सिरमौर के मैदानी इलाके, बागवानी विभाग सब्सिडी पर देगा प्लांट्स
तहसीलदार की ओर से रास्ते का मुआयना करने के बाद एसडीएम को रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी, वहीं प्रशासन का दावा है कि शीघ्र ही रास्ते के खराब प्वाइंट को दुरुस्त करके राशन को बड़ा भंगाल पहुंचा दिया जाएगा. गौर रहे कि बड़ा भंगाल जाने वाला पैदल रास्ता एक साल से बंद था.