ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में देहरा की तरफ जा रही गाड़ी डीजल से भरे ट्रक से जा टकराई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक की पहचान जीवन कुमार के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे उनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया. व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. कार में सवार 2 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.