धर्मशाला: जिला कांगड़ा के जमानाबाद रोड पर एक स्कूल बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में बस में बैठे छात्रों और जीप के ड्राइवर को हल्की चोट आई हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कांगड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
स्कूल बस और जीप में हुई जोरदार टक्कर, कई छात्र हुए घायल - dharamshala
जिला कांगड़ा के जमानाबाद रोड पर स्कूल बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में बस में बैठे छात्रों और जीप का ड्राइवर घायल हो गए.
![स्कूल बस और जीप में हुई जोरदार टक्कर, कई छात्र हुए घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3562443-thumbnail-3x2-acc.jpg)
घटनास्थल की तस्वीर
बताया जा रहा है कि स्कूल बस स्कूल के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी कि रास्ते में सामने से आ रही जीप से बस की टक्कर हो गई. हादसे में स्कूल बस का शीशा चकनाचूर हो गया. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए कांगड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. दुर्घटनास्थल पर काफी देर तक जाम लगा रहा, बाद में स्थानीय लोगों ने जाम खुलवाया.