हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से गिरकर नाबालिग की मौत, परिजनों ने चालक पर लगाए ये आरोप - नानाखास

जिला कांगड़ा के जवाली के नानाखास में ट्रैक्टर से नीचे गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर मौके से फरार होने के आरोप लगाए हैं.

अस्पताल में पड़ा मृतक का शव

By

Published : Jun 15, 2019, 4:25 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के जवाली विस क्षेत्र के तहत नानाखास में ट्रैक्टर से नीचे गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर मौके से फरार होने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

अस्पताल में पड़ा मृतक का शव

जानकारी के अनुसार, नाबलिग ईंटों से भरे ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. इसी बीच अचानक वे ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया. मृतक की पहचान अभिषेक (16) पुत्र अंग्रेज सिंह नानाखास और ट्रैक्टर चालक की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, चालक की मौत

मृतक के परिजनों का आरोप है कि चालक घायल अवस्था में उनके बेटे को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. जबकि उनका बेटा काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. उनका कहना है कि अगर समय रहते चालक उनके बेटे को अस्पताल ले जाता तो शायद उसकी मौत नहीं होती. उन्होंने बताया कि जवाली अस्पताल में अभिषेक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details