हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में बिजली के खंभे से टकराई HRTC की बस, 4 लोग घायल - धर्मशाला न्यूज

धर्मशाला मुख्यालय में एक बस खंभे से टकरा गई. हादसे में चालक-परिचालक समेत दो अन्य घायल हो गए. हादसे के कारण दोनों तरफ से सड़क मार्ग बाधित हो गया.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Aug 25, 2019, 9:12 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में एचआरटीसी की बस खंभे से टकरा गई. हादसे में चालक-परिचालक समेत दो अन्य घायल हो गए. जबकि, हादसे में खंभा गिर गया और बिजली की तारें भी टूट गई. वहीं, हादसे के कारण दोनों तरफ से सड़क मार्ग बाधित हो गया.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर

बता दें कि रविवार देर शाम एचआरटीसी की बस गगल की तरफ जा रही थी. इसी बीच शहीद स्मारक के पास कंडक्टर साइड से दीवार के साथ लगे बिजली के खंभे के साथ टकरा गई. हादसे में बस का काफी नुकसान हुआ है. यात्रियों के अनुसार बस तेज रफ्तार थी, जिसकी वजह से दुर्घटना घटी दुर्घटना के बाद सड़क मार्ग बाधित हो गया, जिस कारण ट्रैफिक को वाया पुलिस लाइन डायवर्ट करना पड़ा.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर

ये भी पढ़ें-पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर CM ने जताया शोक, कहा- पार्टी ने खोया एक मजबूत स्तंभ

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेज दिया है. हालांकि, बारिश के चलते पुलिस प्रशासन को यातायात बहाल करवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस को मौके पर भेजा गया है. घायल चालक-परिचालक समेत दो अन्य लोगों का मेडिकल करवाया जा रहा है. फिलहाल, हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल, लोगों ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details