हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Dharamshala: बिलिंग घाटी में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 3 की मौत - बिलिंग घाटी में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार

कांगड़ा जिले में आए दिन सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार देर रात बिलिंग घाटी में राजगुंधा के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.. (Road Accident In Dharamshala)

Road Accident In Dharamshala
बिलिंग घाटी में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 9:20 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले में रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिलिंग घाटी का है, जहां पुलिस थाना बीड़ के तहत हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, बिलिंग घाटी में राजगुंधा के पास एक ऑल्टो कार करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार देर रात 12:00 बजे के करीब हुआ था. दरअसल, तीनों युवक कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे, इसी दौरान कार एचपी 53ए-9207 गहरी खाई में गिर गई. घटना में कार सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक बीड़ के रहने वाले थे. मृतकों में दो टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट शामिल है. वहीं, देर रात हुए हादसे की जानकारी सुबह एक स्थानीय व्यक्ति को मिला तो उसने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.

वहीं, मृतकों की शिनाख्त प्रदीप कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी पदेहड़ जिला मंडी, शशी कपूर पुत्र हरबंस लाल निवासी क्योर और रोहित कुमार निवासी प्युरल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वाहन प्रदीप चला रहा था. उधर इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा जोत रोड पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details