धर्मशाला:कांगड़ा जिले में रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिलिंग घाटी का है, जहां पुलिस थाना बीड़ के तहत हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, बिलिंग घाटी में राजगुंधा के पास एक ऑल्टो कार करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार देर रात 12:00 बजे के करीब हुआ था. दरअसल, तीनों युवक कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे, इसी दौरान कार एचपी 53ए-9207 गहरी खाई में गिर गई. घटना में कार सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक बीड़ के रहने वाले थे. मृतकों में दो टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट शामिल है. वहीं, देर रात हुए हादसे की जानकारी सुबह एक स्थानीय व्यक्ति को मिला तो उसने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.