धर्मशाला: दो दिवसीय राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आज से धर्मशाला में आयोजन किया जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री 11 बजे तक धर्मशाला पहुंचेगे. बता दें कि कई देशों के राजदूत और देश सहित विदेशों के इन्वेस्टर्स व डेलीगेटस यहां पहुंच चुके हैं. पुलिस ने सभी की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आज पहुंचेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था में 2400 पुलिस जवान तैनात - राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट
सुरक्षा के लिहाज से शहर में 2400 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, शहर को 18 सेक्टरों में बांटा गया है, वहीं, शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में 6 नाके लगाए गए हैं. प्रदेश में पहली बार हो रहे राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान ट्रैफिक मैनेज करना भी पुलिस के लिए चुनौती भरा कार्य होगा.
सुरक्षा के लिहाज से शहर में 2400 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, शहर को 18 सेक्टरों में बांटा गया है, वहीं, शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में 6 नाके लगाए गए हैं. प्रदेश में पहली बार हो रहे इतने बड़े आयोजन के दौरान ट्रैफिक मैनेज करना भी पुलिस के लिए चुनौती भरा कार्य होगा. सुरक्षा के लिए पुलिस जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं.
वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हो रहे इतने बड़े इवेंट में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना अहम होगी. इस इवेंट में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम, विभिन्न देशों के राजदूत, देश व विदेश के इन्वेस्टर्स व डेलीगेटस की सुरक्षा पर भी फोकस होगा. सुरक्षा के लिए 2400 जवान तैनात किए गए हैं. वहीं इतने बड़े आयोजन में ट्रैफिक मैनेज करना चुनौती होगी, लेकिन इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.