धर्मशाला: प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जो देश में स्थितियां बनी हैं, उससे हिमाचल और जिला कांगड़ा भी अछूता नहीं है. अब बाजार में बाजार खुलना शुरू हो गए हैं. विभिन्न विभागों में काम शुरू हो गए हैं, ऐसे में हर जिला में विकास कार्यों की समीक्षा की जाए.
इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने डीआरडीए धर्मशाला में कोरोना संकट के बीच शुरू हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. परमार ने कहा कि बैठक में लोक निर्माण विभाग, फारेस्ट, टूरिज्म, टांडा मेडिकल कालेज और नेशनल हाईवे का रिव्यू हुआ है.
बैठक में पीएमजीएसवाई, नावार्ड के तहत बनने वाली सड़कों सहित एएमपी के तहत सड़कों की मेटलिंग होनी है उस पर चर्चा की गई है. परमार ने कहा कि हो सकता है कि कोरोना वायरस आगे चलकर कम्यूनिटी में आए, हालांकि अभी पहुंचा नहीं है. उस परिस्थिति से निपटने के लिए भी जिला कांगड़ा और प्रदेश में और कोविड सेंटर खोले जाएं, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.