नूरपुर/कांगड़ाः कंडवाल और जसूर क्षेत्र में ईंटों के अवैध कारोबार को लेकर डिप्टी कमिश्नर राज्य राजस्व व कराधान विभाग नूरपुर के टीकम ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
राजस्व विभाग को लाखों का चूना
बता दें कि इन क्षेत्रों में ईंटों का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. जहां यह अवैध कारोबारी बिना टैक्स के ईंटों की डंपिंग इन क्षेत्रों में करते हैं और बिना टैक्स यह ईंटें आगे सप्लाई हो जाती है. इससे प्रदेश को लाखों के हिसाब से राजस्व का चूना लगता है. यह कारोबार कोई आजकल में नहीं बल्कि कई सालों से फलफूल रहा है.