हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC कांगड़ा से मिले रिटायर्ड जनरल सतीश गुप्ता, ज्वालाजी शक्तिपीठ के लिए इन विषयों पर की चर्चा

रि. जनरल ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाने के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इससे बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएंगे.

Satish Gupta met DC Kangra

By

Published : Sep 22, 2019, 5:33 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी को रिटायर्ड जनरल सतीश गुप्ता चंडीगढ़ की तर्ज पर देखना चाहते हैं. इसी के चलते रि. जनरल सतीश गुप्ता ने धर्मशाला में डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति से मुलाकात की.

सतीश गुप्ता ने कहा कि वह 10 सालों से ज्वालामुखी में रह रहे हैं. ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चंडीगढ़ की तर्ज पर बच्चों के लिए पार्क, पर्यटक सूचना केंद्र, श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क शौचालय, स्नानागार, सस्ती सरकारी दरों में ऑटो और टैक्सी पार्किंग सुविधा मिलनी चाहिए.

ज्वालामुखी के स्थानीय प्रशासन की सुस्ती के बारे में अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के पीछे घलौण ताल के लिए जा रहा आम रास्ता काफी समय से क्षतिग्रस्त है. इस रास्ते को ठीक करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कई बार कहा गया, लेकिन प्रशासन ने रास्ते को लेकर कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई.

रिटायर्ड जनरल सतीश गुप्ता.

उन्होंने उपायुक्त से ज्वालामुखी शक्तिपीठ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाने के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इससे बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएंगे.

वहीं, डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा. डीसी कांगड़ा ने रिटायर्ड जनरल को आश्वस्त किया है कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें कोई भी शिकायत का अवसर नहीं मिलेगा. साथ ही जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'चीची' ने बगलामुखी में नवाया शीश, बोले- मां के बुलावे पर आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details