हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश की रक्षा के बाद समाज सेवा में जुटे पूर्व सैनिक, दिव्यांग महिला को करवाए ज्वालाजी मां के दर्शन

ज्वालामुखी मन्दिर में पूर्व सैनिकों ने दिव्यांग को मन्दिर में दर्शन करवा कर समाज के सामने मिसाल पेश की है. पूर्व सैनिकों के इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है.

दिव्यांग महिला श्रद्धालु को माँ ज्वाला के दर्शन करवाने क लिए ले जा रहे पूर्व सैनिक

By

Published : Jul 19, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 11:12 PM IST

ज्वालामुखी: पूर्व सैनिकों नेज्वालामुखी मन्दिर में उस समय एक मिसाल पेश की, जब मन्दिर प्रांगण में दर्शनों के लिए आई दिव्यांग महिला श्रद्धालु को व्हील चेयर द्वारा माता के दर्शन करवाए.

चंडीगढ़ से श्रद्धालु अशोक कुमार का परिवार माता के दर्शनों के लिए ज्वालाजी आया हुआ था,उनके साथ एक महिला श्रद्धालु भी थी,जो चलने में बिल्कुल असमर्थ थी.दिव्यांग महिला के साथ आए व्यक्ति ने मुख्य मंदिर मार्ग पर बनी पुलिस चौकी में सम्पर्क किया तभी वहां कार्यरत्त कर्मचारी ने इसकी सूचना मन्दिर प्रशासन के दी.

दिव्यांग महिला श्रद्धालु को माँ ज्वाला के दर्शन करवाने क लिए ले जा रहे पूर्व सैनिक

मन्दिर में कार्यरत्त पूर्व सैनिकों दिलावर सिंह, जीत कुमार व मंदिर कर्मचारी कुलदीप कुमार ने बस स्टैंड पहुंच कर व्हील चेयर द्वारा चलने में असमर्थ महिला को मन्दिर तक पहुंचाया और सीढियों से उठाकर मन्दिर में दर्शन करवाये.

दिव्यांग महिला श्रद्धालु को माँ ज्वाला के दर्शन करवाने क लिए ले जा रहे पूर्व सैनिक
Last Updated : Jul 19, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details