हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10वीं की कम्पार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम का परिणाम घोषित, इतने छात्रों ने पास की परीक्षा - Compartment result

जून में आयोजित मैट्रिक की कम्पार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में कुल 6,711 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 3684 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. बोर्ड चेयरमैन ने बताया 2890 परीक्षार्थियों को दोबारा कम्पार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:44 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जून में आयोजित मैट्रिक की कम्पार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

वीडियो.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में कुल 6,711 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 3684 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. बोर्ड चेयरमैन ने बताया 2890 परीक्षार्थियों को दोबारा कम्पार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी. ऐसे में परीक्षा परिणाम 55.04 प्रतिशत रहा है.

परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक अनुपूरक परीक्षा का परिणाम दूरभाष नंबर 01892-242148(चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा एसआर), 242151(कांगड़ा एस से एंड मंडी), 242119 (लाहौल-स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128 (ऊना, सोलन, कुल्लू) पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक पता कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details