हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा: बोह गांव में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब भी 2 लोग लापता - एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जिला कांगड़ा के बोह गांव में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कांगड़ा जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बोह गांव में मलबे से 8 शव निकाले जा चुके हैं. 2 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 15, 2021, 12:16 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. अब तक जिला में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. पक्के मकान भी तिनके की तरह पानी में बह गए. शाहपुर की बोह वैली में आई आपदा में कई लोगों की मौत हो गई है.

शाहपुर की रूपेहड़ (बोह) वैली में बीते दिन लैंडस्लाइड के कारण 8 मकान मलबे में दब गए थे. NDRF की टीम ने 5 लोगों को सुरक्षित बचाया है. मलबे से अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी 2 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है.

बारिश और भूस्खलन के कारण करेरी झील के नजदीक 49 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. इसके साथ ही त्रियुंड में 80 लोगों की जान बचाई गई है. गत दो दिनों में कांगड़ा जिला में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर फंसे 141 लोगों को सकुशल सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

बता दें कि पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह की शाहपुर विधानसभा की करेरी वैली में मौत हो गई. मनमीत सिंह अपने 11 दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आए थे और 5 दोस्त धर्मशाला से ही वापस लौट गए थे, जबकि 6 दोस्तों के दल ने शाहपुर की करेरी वैली में घूमने का निर्णय लिया था. लियूंड खड्ड को पार करते समय उनके 5 दोस्त तो खड्ड पार चले गए, लेकिन जैसे ही मनतीत ने एक पत्थर से दूसरे पत्थर के लिए छलांग लगाई तो पैर फिसलने से वह लियूंड खड्ड में गिर गए और बह गए.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के सैंज में फटा बादल, रात को गांव में आ गई बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details