हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांगड़ा के शाहपुर में लैंडस्लाइड से मलबे में दबे लोग, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Jul 13, 2021, 3:52 PM IST

कांगड़ा जिले के शाहपुर में लैंडस्लाइड से भारी नुकसान हुआ है. यहां घर और दुकानें मलबे की चपेट में आई हैं. वहीं, NDRF की टीम बीती रात से ही मलबों में दबे हुए लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.

NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन
NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के शाहपुर के रूपेहड़ गांव में बीते दिन लैंडस्लाइड के कारण 6 मकान मलबे में दब गए. वहीं, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल) की टीम कल रात से ही मलबों में दबे हुए लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं, 9 लोग अभी भी लापता है जिनकी खोज में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. इसके साथ ही जेसीबी (Joseph Cyril Bamford) मशीनों से मलबे को हटाने का कार्य जारी है.

मलबा इतना ज्यादा है कि कई चुनौतियां बचाव राहत कार्य के लोगों के सामने आ रही हैं. तकरीबन 1 घंटे तक बारिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन में खलल डाला है, इसके बाद जैसे ही बारिश हटी, जल्द ही बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया गया. साथ ही जिन 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उनका इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा है.

अंदाजा लगाया जा रहा है कि कल यानि बुधवार तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, थोड़ी देर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं और सांसद किशन कपूर ने यहां आकर जायजा लिया है.

वीडियो.

वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शी उत्तम चंद ने बताया कि कल यानि सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे का समय था और पहाड़ी की ऊंची चोटी से अचानक मलबा गिरने लगा. देखते ही देखते नाले में बढ़ आ गई और सभी घरों पर मलबा गिर गया और लोग घरों में दब कर रह गए जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन ने यहां आकर राहत बचाव कार्य शुरू किया.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा के शाहपुर में लैंडस्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें

ये भी पढ़ें:बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details