हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 10 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव, बाहर से आने वालों को रहना होगा क्वारंटाइन - corona samples report negative

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है और इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया है. इसके साथ अब कांगड़ा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Corona suspects in Kangra
कांगड़ा में 10 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 10:46 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोरोना के 10 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है तथा इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया है.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस के लिए हेल्पलाइन नंबर भी समय समय पर जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

बाहरी राज्यों से आने वालों को घरों में ही 28 दिन रहना होगा जरूरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आ रहे कांगड़ा के नागरिकों को 28 दिन तक अपने घरों में ही रहना जरूरी होगा तथा अगर किसी सार्वजनिक स्थान और अन्य जगहों पर उनको घूमते हुए देखा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. डीसी ने कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

मेडिकल एमरजेंसी में कर्फ्यू पास नहीं है आवश्यकता

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि मेडिकल एमरजेंसी में किसी भी नागरिक को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है ताकि मेडिकल इमरजेंसी के दौरान नजदीक अस्पताल में रोगी का तत्काल पहुंचाया जा सके और समय पर उपचार हो सके. इसके अतिरिक्त सुबह आठ से 12 बजे के समय लोग अस्पतालों में चेकअप के लिए आ जा सकते हैं.

मेडिकल कालेज टांडा में आपातकालीन सेवाएं ही रहेंगी चालू

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में कोविड-19 के पॉजिटिव रोगियों के उपचार के लिए सेंटर बनाया गया है तथा इसके साथ ही आइसोलेशन सेंटर भी चिन्हित किया गया है जिसके चलते टांडा मेडिकल कॉलेज में वही रोगी आ सकते हैं जिनको किसी अस्पताल से रेफर किया गया हो या ट्रॉमा मामलों के रोगियों को उपचार सेवाएं देने का प्रावधान किया गया है ताकि मेडिकल कालेज में ज्यादा भीड़ नहीं हो सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

'नो मास्क, नो एंट्री' की होगी निगरानी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ढील दी जा रही है और इस दौरान कई दुकानों को खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ अब कांगड़ा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही साथ मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए आनाज का भंडार

ABOUT THE AUTHOR

...view details