हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बोले रमेश ध्वाला, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सपने को PM मोदी ने किया पूरा - Article 370

ज्वालामुखी में भाजपा मंडल ने रमेश धवाला के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजय दिवस जलूस शहर में निकाला. इस मौके पर युवा मोर्चा व विद्यार्थी परिषद ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बोले रमेश ध्वाला, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सपने को PM मोदी ने किया पूरा

By

Published : Aug 6, 2019, 11:40 PM IST

ज्वालामुखी: राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा की जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि संविधान हर भारतवासी को बराबरी का हक देता है. जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनीय कदम है.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बोले रमेश ध्वाला

ज्वालामुखी में भाजपा मंडल ने रमेश धवाला के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजय दिवस जलूस शहर में निकाला. इस मौके पर युवा मोर्चा व विद्यार्थी परिषद ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया.

रमेश धवाला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की विदाई ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया है. साथ ही घाटी को पूरे देश के साथ एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में समानता,सुरक्षा व समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

धवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब विकास की नई राह शुरू होगी.उन्होंने कहा कि ये भारतीय इतिहास का बड़ा और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की दिशा में ऐतिहासिक फैसला है.

देश को अखंड रखने की लड़ाई के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए धवाला ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर के अंदर दो विधान, दो प्रधान और दो निशान देश में नहीं चलेंगे का नारा दिया था, इसको लेकर वहां लड़ाई लड़ी, इस फैसले के आने पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली मिली है.

ये भी पढ़े: शिक्षा की गुणवत्ता और रैंक सुधारने के लिए HPU में कार्यशाला आयोजित, शैक्षणिक ऑडिट करवाने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details