हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाडासीबा में युवक की मौत का मामला: शव को सड़क पर रखकर लोगों ने किया चक्का जाम - सुरजीत कुमार की संदिग्ध मौत

कांगड़ा की टिप्परी में गुरुवार को हुई एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजनों ने डाडासीबा बाजार में जमकर हंगामा किया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

डाडासीबा में लोगों का प्रदर्शन
डाडासीबा में लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 12:49 PM IST

कांगड़ा: जिला की पंचायत टिप्परी में गुरुवार को 35 साल के सुरजीत कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर शुक्रवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ डाडासीबा बाजार में जमकर हंगामा किया. इस दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए की पुलिस को मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत करना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चौकी प्रभारी का घेराव कर डाला. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मृतक के परिजन उनके बेट के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर कई घंटों तक प्रदर्शनकारी सड़क पर धरना देते रहे. हालात को बेकाबू होता देख डीएसपी देहरा रणवीर सिंह राणा और थाना प्रभारी देहरा अश्वनी शर्मा ने गुस्साए लोगों को न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया.

बता दें कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुरजीत कुमार की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है. परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी बेहरमी से हत्या की है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि मृतक सुरजीत कुमार के सात साल के बेटे ने इस बारे में जानकारी दी है कि उसकी मां और किसी अन्य व्यक्ति ने सुरजीत कुमार की बेरहमी से पिटाई की थी.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा रणबीर सिंह राणा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक ये हत्या का मामला है. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पर्यटकों के लिए सशर्त नियमों के साथ खुले हिमाचल के द्वार, मंदिरों के लिए SOP का इंतजार

Last Updated : Jul 4, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details