धर्मशाला:रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के उपाध्यक्ष और अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा निःस्वार्थ सेवा भाव से काम कर रही है. सोसायटी की ओर से असहाय निर्धन जरूरतमंद रोगियों को उनके उपचार के लिए नकद आर्थिक सहायता, निःशुल्क दवाईयों की सहायता प्रदान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 एक वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी है. इस महामारी से समूचा हिमाचल और जिला कांगड़ा भी अछूता नहीं रहा है. जिला रेडक्रॉस कांगड़ा इस दुःख की घड़ी में पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है.
रोगियों को फल भी वितरित किए गए
एडीसी ने कहा कि इस परिस्थिति को देखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने आज (शनिवार) को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर जोनल अस्पताल धर्मशाला में 2 हजार फेस मास्क, 500 पेयर दस्ताने, 500 फेस मास्क N95, 300 हैंड सैनिटाइजर, 50 फेस सील्ड, 20 प्लस ऑक्सीमीटर, 200 पीपी किट्स और आवश्यक सामान भेंट किया. साथ ही रोगियों को फल भी वितरित किए गए. डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए 10 व्हील चेयर भी प्रदान दिए गए.