धर्मशाला:मौसम विभाग (meteorological department) ने कांगड़ा जिले में 27 से 28 जुलाई तक मौसम खराब रहने और बारिश को लेकर रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है. मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (Deputy Commissioner Dr. Nipun Jindal) ने बताया कि सभी लोगों को नदी नालों और खड्डों के किनारे जाने की मना किया गया है.
उन्होंने बताया जिले के सभी अधिकारियों को भी अलर्ट (Alert) रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया मोबाइल और अन्य माध्यमों से जिला कंट्रोल रूम (District Control Room) और उपमंडल कंट्रोल रूम (Sub Divisional Control Room) के संपर्क में रहें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति (Emergency stiuation) में राहत कार्यों के लिए त्वरित कदम उठाए जा सकें. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर भी होमगार्ड (home Guard) की टीम के साथ साथ वॉलंटियर्स की टीमें भी गठित की गई.