धर्मशाला: शहरवासियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा है, तो गरीबों के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं. लोगों का कहना ये भी है कि आने वाले समय में मोदी सरकार से और उम्मीद है कि वो देश के हर वर्ग का ख्याल रखेंगे.
बजट 2019: धर्मशाला की जनता का रिएक्शन, बजट को बताया सराहनीय - धर्मशाला
केंद्र की भाजपा की सरकार का दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट संसद में पेश कियाय वहीं, स्मार्ट सिटी धर्मशाला की जनता ने केंद्र की सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सकारात्मक उम्मीद जताई है.
बजट 2019-20 की मुख्य बातें
⦁ पांच लाख तक के आय वालों के लिए कोई टैक्स नहीं
⦁ सालभर में एक करोड़ कैश निकालने पर 2% टैक्स, 2 से 7 करोड़ टैक्सेबल इनकम पर टैक्स बढा़, 3 से 7 % ज्यादा टैक्स लगेगा.
⦁ हाउसिंग लोन के ब्याज पर 3.5 लाख टैक्स की छूट, अब 45 लाख का तक के घर खरीदने पर 3.50 लाख की छूट मिलेगी.
⦁ पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, पेट्रोल-डीजल के दामों में होगी बढ़ोतरी.
⦁ देश के लिए नई शिक्षा नीति लाएगी सरकार. विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए 'स्टडी इन इंडिया' योजना की होगी शुरुआत.
⦁ भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाने का प्रयास, टॉप संस्थानों के लिए 400 करोड़ का फंड देगी सरकार, 1 करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना की होगी शुरुआत.
⦁ अब आधार कार्ड से इनकम टैक्स भर सकते हैं. पैन कार्ड की जरूरत नहीं है.
⦁ 1.5 करोड़ तक टर्नओवर वाले दुकानदारों के लिए पेंशन की व्यवस्था, 3 करोड़ खुदरा दुकानदारों को मिलेगा लाभ.
⦁ छोटे उद्योगों को 59 मिनट में एक करोड़ का लोन देने की व्यवस्था.
⦁ स्टार्ट अप बनाने वाले के लिए टीवी चैनल खुलेगा, स्टार्ट अप वाले ही चैनल चलाएंगे.
⦁ 1,2,5,10 रुपए के नए सिक्के और 20 रुपए के सिक्के बजार में आएंगे
⦁ 400 करोड़ वाली कंपनी पर 25% टैक्स, पहले 250 करोड़ वाली कंपनी पर 25 % टैक्स लगता था.
⦁ इलेक्ट्रिक कारों पर 5% GST लगेगा, अगर लोन दिया तो 1.5 करोड़ लाख की टैक्स छूट.
⦁ इसी साल 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत.
⦁ हर घर नल, हर घर जल का लक्ष्य, 2024 तक होगा पूर्ण.