कांगड़ा: प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार की तरफ से कई दावे किए जाते हैं, लेकिन इन दावों की पोल जिला का रे कॉलेज खोल रहा है. फतेहपुर विधानसभा के तहत पड़ता रे कॉलेज उधारी के तीन कमरों में चलाया जा रहा है. कॉलेज में लाइब्रेरी से लेकर कॉमन रूम तक किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
ऐसे कैसे पढ़ेगा और बढ़ेगा देश का भविष्य, कॉलेज की बिल्डिंग के लिए सड़कों पर धरना दे रहे छात्र
प्रदेश में शिक्षा को लेकर सरकार बड़ी-बड़ी बाते करती है, वहीं, कांगड़ा का एक कॉलेज ऐसा भी है जो उधारी के तीन कमरों में चलाया जा रहा है. कॉलेज में पड़ रहे छात्रों को इस अनदेखी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलेज परिसर न होने के कारण छात्रों को एसडीएम कार्यलय फतेहपुर के प्रांगण में धरना देना पड़ा. इस दौरान छात्रों ने बताया कि जब से कॉलेज खुला है तब से लेकर उन्हें उधार के तीन कमरों में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है. भवन की कमी होने के कारण ज्यादातर बच्चों को खुले में बैठ कर भी पढ़ाई करनी पड़ रही है.
बता दें कि सरकारी कॉलेज रे के छात्र और छात्राएं कॉलेज के भवन के लिए फतेहपुर के अधिकारियों के पास भटक रहे हैं. कॉलेज के छात्रों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर कॉलेज भवन निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नही की जाती तो छत्र सड़कों पर उतर कर आंदोलन को और तेज करेंगे. अगर प्रशासन और शिक्षा विभाग इस और कोई कदम नही उठाते तो रे कॉलेज में ताले लगा दिए जाएंगे.
वहीं, एसडीएम बलवान सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्रों की मांग को लेकर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.