पालमपुर: पूर्व आईपीएच मंत्री और प्रदेश की राजनीति में 1993 से लगातार 5 बार जीत हासिल कर चुके भाजपा नेता ठाकुर रविन्द्र रवि ने निर्दलीय या किसी दूसरे दल के बैनर तले चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. पालमपुर में ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि मैं भाजपा के साथ परिवार की तरह संबंधित हूं. 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं. 1993 से लगातार 5 बार जनता के अपार सहयोग से जीत भी मिली है. ऐसे के पार्टी को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी एक एक सीट पर चर्चा कर रही है.
पूरे प्रदेश से मिलने आते हैं कार्यकर्ता
ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि वह 1993 से ही राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. चुनाव को लेकर भी 1993 से जो जिम्मेदारियां मिली हैं, निभाई हैं. उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय पालमपुर में है, जब भी पालमपुर में होता हूं, 2 से 3 घंटे कार्यालय में होता हूं. जहां पालमपुर और सुलह ही नहीं पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता मिलने आते हैं. ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि उन्हें पार्टी ने देहरा की जिम्मेदारी दी है. देहरा को भी छोड़ना अच्छा नहीं है. पर टिकट का फैसला हाई कमान ही करेगा. आज मौजूदा हालात को देखते हुए एक एक सीट पर भाजपा मंथन कर रही है.