धर्मशाला:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की रणजी ट्रॉफी-2024 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए का पहला मुकाबला जम्मू के साथ जम्मू में होगा. टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम देश भर के विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ 7 मुकाबले खेलेगी. सीनियर पुरुष टीम के पहले मुकाबले के लिए हिमाचल की टीम का चयन कर लिया गया है. चार दिवसीय रणजी मुकाबलों में पहले मैच की कमान अंकित कलशी संभालेंगे. टीम का कैंप धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है, बता दें कि मंगलवार को जम्मू के लिए हिमाचल की टीम रवाना होगी.
हिमाचल की टीम का पहला रणजी मुकाबला पांच से आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर की टीम के साथ जम्मू में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 से 15 जनवरी को उत्तराखंड के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही तीसरा मुकाबला 19 से 22 जनवरी को बड़ौदा के साथ धर्मशाला में, चौथा मुकाबला 26 से 29 जनवरी को उड़ीसा के साथ कटक में, पांचवां मैच दो से पांच फरवरी को मध्यप्रदेश के साथ धर्मशाला स्टेडियम, छठा मुकाबला नौ से 12 फरवरी को दिल्ली के साथ धर्मशाला में ही खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुकाबला हिमाचल की टीम 16 से 19 फरवरी को पुडुचेरी के साथ पॉन्डिचेरी मैदान में खेला जाएगा.