नूरपुर/कांगड़ा: कोरोना संकट की घड़ी में देशसेवा के लिए लाखों लोग सामने आ रहे हैं. लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा और जरूरतंदों की सहायता के लिए या तो आर्थिक सहायता राशि सरकार को सौंप रहे हैं या फिर खुद जान जोखिम में डालकर फील्ड में जाकर जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं. बुधवार को राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 80 फेस शील्ड दान किये.
कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए दान, नूरपुर रामलीला क्लब ने SDM को सौंपे 80 फेस शील्ड्स - कोरोना संकट
कोरोना संकट की घड़ी में जान जोखिम में डालकर देशसेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए निस्वार्थ सेवा भाव दिखाकर हजारों लोग कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा में मदद कर रहे हैं. राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए एसडीएम के माध्यम से 80 फेस शील्ड दान किये.
क्लब के प्रधान राकेश महाजन ने कहा कि प्रशासन के उच्च अधिकारी व अन्य कर्मचारी दिन-रात समाज को इस महामारी से बचाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम प्रशासन का पूरा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हर रोज अधिकारियों व कर्मचारियों को फिल्ड में निकलना पड़ता है. ऐसे में कर्मचारियों को सक्रमण की चपेट में आने का ज्यादा खतरा बना रहता है और इसी को देखते हुए कोरोना वॉरियर्स की सुविधा के लिए क्लब की तरफ से फेस शील्ड उपलब्ध करवाए गए हैं.
गौर हो कि इससे पहले भी राकेश महाजन 35 सफाई कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए एक-एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भेंट कर चुके हैं. क्लब के सदस्यों ने एसडीएम नुरपूर डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर को फेस शील्ड सौंपे. एसडीएम ने क्लब के प्रधान राकेश महाजन और सदस्यों का आभार जताया. कोरोना संकट की घड़ी में राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. क्लब ने क्षेत्र के लोगों से भी अपनी समझदारी दिखाते हुए घरों में रहने की अपील की है.