हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रमेश धवाला को SSB सेंटर में जाने से रोका, सुरक्षा कर्मियों से हुई बहस - SSB Center Sapdi news kangra

भाजपा के वरिष्‍ठ विधायक रमेश धवाला को एसएसबी सेंटर सपड़ी के परिसर में अंदर जाने से रोक दिया गया. जिसपर रमेश धवाला की सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई.

Ramesh Dhawala was barred from entering in SSB Center Sapdi
विधायक को SSB सेंटर में जाने से रोका

By

Published : Feb 18, 2020, 2:09 PM IST

ज्‍वालामुखी:भाजपा के वरिष्‍ठ विधायक रमेश धवाला को एसएसबी सेंटर सपड़ी के परिसर में अंदर जाने से रोक दिया गया. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने उन्‍हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, इस बीच काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी होती रही.

प्रशासनिक अधिकारियों के हस्‍तक्षेप के बाद विधायक को अंदर आने दिया गया, ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर के ज्‍वालामुखी में पहुंचने से पहले विवाद शुरू हो गया है.

सीएम जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्‍टर एसएसबी सेंटर सपड़ी के मैदान में उतरना था. इस कारण प्रशासनिक अधिकारी तो अंदर चले गए, लेकिन जब विधायक के जाने की बारी आई तो सुरक्षा जवानों ने उन्‍हें अनुमति न होने की बात कही. इस पर विधायक आग बबूला हो गए.

वीडियो रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि विधायक रमेश धवाला के साथ सुरक्षा जवानों की बहस हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गहमागहमी होती रही. काफी देर बाद विधायक को अंदर जाने की अनुमति मिली. परिसर में पहुंचते ही विधायक ने एसएसबी के आला अधिकारियों से इस व्‍यवहार के खिलाफ रोष जताया.

इस बीच नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया भी परिसर में पहुंच गए और उन्‍होंने धवाला को शांत करवाया. बताया जा रहा है विधायक रमेश धवाला सबसे पहले एसएसबी सेंटर सपड़ी पहुंचे थे, उनके बाद नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया और देहरा के विधायक होशियार सिंह आए.

सुरक्षा जवानों ने इन्‍हें भी गेट पर ही रोक दिया था. इन्‍हें भी पूछताछ के बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिली. हालांकि एसएसबी डीआइजी विक्रम सिंह ठाकुर का कहना है कि ऐसा नहीं है. स्‍थानीय विधायक परिसर के अंदर ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details