हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगरोटा बगवां की रंभा देवा बिना छुट्टी लिए लगातार कर रहीं काम, 25 हजार लोगों को लगा चुकी हैं वैक्सीन - Women health workers are constantly engaged in the service of people

स्वास्थ्य खण्ड नगरोटा बगवां में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर तैनात 53 वर्षीय रंभा देवी कोरोना काल में पिछले डेढ़ वर्ष से बिना अवकाश लिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. वैक्सीन कार्यक्रम आरंभ होने से लेकर रंभा देवी अब तक लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वह अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. उनका कहना है कि वह उनके पास पहुंचने वाले हर इंसान को देवता समान समझ कर सेवा करती हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 4, 2021, 8:49 PM IST

धर्मशाला: कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ-साथ कोरोना वारियर्स भी दिन रात जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य खण्ड नगरोटा बगवां में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर तैनात 53 वर्षीय रंभा देवी कोरोना काल में पिछले डेढ़ वर्ष से बिना अवकाश लिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.

25 हजार लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं रंभा देवी

वैक्सीन कार्यक्रम आरम्भ होने से लेकर रंभा देवी अब तक लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगा चुकीं हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वह अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. उनका कहना है कि वह उनके पास पहुंचने वाले हर इंसान को देवता समान समझ कर सेवा करती हैं. रंभा देवी का कहना है कि देश एक भयंकर बीमारी की चपेट में है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश में व्यापक कहर मचाया है. लोगों के स्वास्थ्य की देख-रेख करना और विपत्ति की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा रहना ही सच्ची मानवता की सेवा है.

वीडियो.

वह लगातार पहले जरूरतमंद लोगों के घर-घर पहुंच कर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाती रही हैं. जब से वैक्सीनशन कार्यक्रम आरम्भ हुआ है, तब से लगातार इस कार्य से जुड़ी हुई हैं. एसडीएम शशि पाल ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन सार्थक कदम उठा रहा है. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन रात कोविड रोगियों की सेवा में तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं.

बिना अवकाश लिए लोगों की सेवा कर रहीं रंभा देवी

रंभा देवी ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कस घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है और प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन देने के लिए सार्थक प्रयास किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर कोविड टास्क फोर्स भी गठित की गई और इस टास्क फोर्स के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर कोविड के संक्रमण को लेकर सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के साथ संपर्क साधा जा रहा है और होम आइसोलेशन किट्स भी नियमित तौर पर वितरित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:नए सिरे से होगी 940 पदों पर CHO की भर्ती, बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details