नाहन:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 9 मार्च को लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर और वेल्डर व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.
आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा कैंपस साक्षात्कार
तरुण कुमार ने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया कि यह कंपनी 1974 में अस्तित्व में आई थी.
अभ्यर्थियों की ऊंचाई पांच फुट दो इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए
कंपनी इस समय 10 हजार मैनपावर के साथ साइकिल और ऑटोमोटिव वाहनों के टायर और ट्यूब बनाने में एशिया में नंबर वन है. उन्होंने बताया कि यह कंपनी मंगलवार को 50 पद टायर बिल्डिंग मशीन ऑपरेटर के पद भरेगी. कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों की ऊंचाई पांच फुट दो इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए.