हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे पठानिया, राम मंदिर भूमि पूजन पर जताई प्रसन्नता - himachal news

राकेश पठानिया कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को अपनी गृह विधानसभा नूरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर उन्हें बहुत अधिक प्रसन्नता हुई है.

Rakesh Pathania on ram mandir foundation stone in ayodhya
फोटो

By

Published : Aug 5, 2020, 10:41 PM IST

नूरपुर: खेल मंत्री राकेश पठानिया बुधवार को कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी गृह विधानसभा नूरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जो प्रसन्नता उन्हें अयोध्या राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर हुई है, उतनी प्रसन्नता उन्हें मंत्री बनने के बाद भी नहीं हुई.

राकेश पठानिया ने कहा कि उन्हें याद है कि मंदिर निर्माण के आंदोलन के दौरान उन्होंने अयोध्या में लाठियां खाई और गिरफ्तारियां दी. पठानिया ने कहा कि उस आंदोलन के दौरान अयोध्या के जो हालात थे, उसमें कभी ऐसा नहीं लगता था कि मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो पाएगा, लेकिन आज वो सपना साकार हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

नूरपुर को जिला बनाने की मेरी लड़ाई जारी है: राकेश पठानिया

राकेश पठानिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नूरपुर एक सीमावर्ती क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगता नूरपुर और इंदौरा का क्षेत्र नशे का केंद्र बनता जा रहा है. राकेश पठानिया ने कहा कि पंजाब के पठानकोट जिले की बात करें तो वहां पर 700 के करीब पुलिस फोर्स है और उसकी तुलना में हमारे नूरपुर और इंदौरा थाने में पुलिस के सिर्फ 35-40 के करीब जवान हैं.

राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से नूरपुर को बहुत जल्द एक एसपी कार्यालय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ इंडस्ट्रियल पार्क का केस भी फाइनल स्टेज पर है और जिले में बड़े स्तर पर एक स्पोर्ट्स सेंटर भी खोलने की योजना पर भी काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details