हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवनियुक्त DC कांगड़ा ने संभाला पदभार, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास रहेगी प्राथमिकता - dharamshala

शुक्रवार को प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद राकेश कुमार प्रजापति को कांगड़ा जिला का उपायुक्त बनाया गया है. शनिवार शाम राकेश कुमार प्रजापति ने जिला कांगड़ा के उपायुक्त पद का पदभार ग्रहण किया.

नवनियुक्त डीसी कांगड़ा ने संभाला पदभार

By

Published : Jun 1, 2019, 9:37 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में पिछले कल किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद जिला कांगड़ा में नए उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की नियुक्ति हुई है. राकेश कुमार प्रजापति इससे पहले जिला ऊना में बतौर उपायुक्त तैनात थे.

नवनियुक्त डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति

पढ़ें- मैक्लोडगंज में जाम हुआ आम, मैदानी इलाकों से पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी झेल रहे परेशानी

राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सरकार ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और वे उसके अनुरूप काम करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा बड़ा है और इसका दायरा भी बड़ा है. प्रजापति ने बताया कि वे पहले नूरपुर में बतौर एसडीएम काम कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें जिला कांगड़ा का थोड़ा अनुभव पहले से है.

राकेश कुमार प्रजापति ने डीसी कांगड़ा का पदभार किया ग्रहण

नवनियुक्त कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि ऊना और जिला कांगड़ा की परिस्थितियां थोड़ी अलग हैं. प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा में उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रहेंगे.

नवनियुक्त डीसी कांगड़ा ने संभाला पदभार

पढ़ें- बेटी ने कायम की मिसाल, पिता को दी मुखाग्नि

ABOUT THE AUTHOR

...view details