धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सुंदरनगर के विधयाक राकेश जम्वाल ने नियम 63 के तहत ऊर्जा नीति पर ठोस कदम उठाने को लेकर अल्पकालीन चर्चा में भाग लिया.
राकेश जम्वाल ने इटीवी से ऊर्जा नीति पर बातचीत करते हुए कहा कि हाइड्रो और सोलर में दोनों ही क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि जब यह प्रोजेक्ट लगते है और उनके लगने के बाद ही समस्याएं सामने आती है. वहां के लोगों की विस्थानपन, रोजगार की समस्या और उन समस्याओं का बाद में समाधान नही हो पाता है.
उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि इस पर ठोस नीति बनाई जाए. राकेश जंवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाइड्रो और सोलर सेक्टरों में जो भी कार्य किए है. उनकी जानकारी सदन को दी गई है. विधायक ने कहा कि सदन में जो भी सुझाव दिए गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी शामिल किया जाएगा.
वहीं, राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास कोई मुदा नही है. उन्होंने कहा कि नियम 130 के तहत विधानसभा में जब इन्वेस्टर्स मीट को लेकर चर्चा हुई. उस वक्त विपक्ष सदन चर्चा में मौजूद नही था. उन्होने कहा कि शीतकालीन सत्र में सरकार ने अपनी बात को मजबूती से रखा है.