हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़ चौगान में राजवंश फिल्मस प्रोडक्शन ने खोला नया कार्यालय, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका - राजवंश फिल्मस प्रोडक्शन का बैजनाथ में दफ्तर

बैजनाथ के बीड़ चौगान में राजवंश फिल्मस प्रोडक्शन ने अपना दफ्तर खोला है. राजवंश फिल्मस के प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर अंशुल धीमान ने कहा कि बताया कि उनका ये सपना था कि यहां पर ऐसा संस्थान शुरू करके हिमाचली कलाकारों को मुंबई के स्तर कि सुविधाएं उपलब्ध करवा सकूं ताकि इस क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को निखार सकूं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 26, 2020, 4:43 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा:मुंबई की प्रोडक्शन कंपनी राजवंश फिल्मस ने पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट बीड़ चौगान में अपना कार्यालय खोला है. राजवंश फिल्मस के प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर अंशुल धीमान ने कार्यालय को शुभारंभ अपनी डेढ़ साल की बेटी अमायरा के हाथों करवाया.

मुंबई के स्तर की मिलेगी सुविधा

अंशुल धीमान ने कहा कि बेटी अनमोल है और इसी संदेश के साथ उन्होंने अपनी बेटी के हाथों से अपने कार्यालय का शुभारंभ करवाया है. अंशुल धीमान ने बताया कि उनका ये सपना था कि यहां पर ऐसा संस्थान शुरू करके हिमाचली कलाकारों को मुंबई के स्तर कि सुविधाएं उपलब्ध करवा सकूं ताकि इस क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को निखार सकूं. उन्होंने बताया कि यहां के कलाकारों को मुंबई का रुख न करना पड़े. उनके फिल्मी दुनिया के सपने यहीं पर साकार हों. उन्हें हर प्रकार की फिल्म संबंधी सुविधाएं जैसे की फिल्म शूटिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिग और रिकॉर्डिंग मुंबई के लेवल की और कम दामों पर उपलब्ध हो पाएंगी.

वीडियो

हिमाचली कलाकारों को मौका

अंशुल धीमान ने प्रदेश के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि बेझिझक यहां पर आएं और मिलकर अपनी संस्कृति कलाकारी, अदाकारी व नैसर्गिक सौंदर्य को निखार कर शिखर की ओर ले जाएं और हिमाचल का नाम फिल्म जगत में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सके. इस मौके पर बैजनाथ के मशहूर गायन बैंड हीलिंग रूट्स ने सभी उपस्थित मेहमानों का मनोरंजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details