हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अग्निहोत्री को मेन गेट से प्रवेश न देने पर हुए विवाद को लेकर बोले विस अध्यक्ष, कहा- थोड़ी सी कन्फ्यूजन थी - नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का विधानसभा में विवाद

सोमवार को शीत सत्र शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा के मुख्य गेट पर धरना दे दिया. मुकेश अग्निहोत्री मेन गेट से प्रवेश न मिलने पर गुस्सा थे, जिसके विरोध में वे मेन गेट पर धरने पर बैठ गए थे.

Mukesh Agnihotri News, मुकेश अग्निहोत्री की आज की न्यूज
विधानसभा स्पीकर डॉ. राजीव बिंदल

By

Published : Dec 9, 2019, 3:36 PM IST

धर्मशाला:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा विधानसभा के मुख्य गेट से प्रवेश न देने पर हुए विवाद और गेट पर दिए धरने पर विधानसभा स्पीकर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, बस कन्फ्यूजन थी, जो थोड़ी देर बाद दूर हो गई.

बता दें कि सोमवार को शीत सत्र शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा के मुख्य गेट पर धरना दे दिया. मुकेश अग्निहोत्री मुख्य गेट से प्रवेश न मिलने पर गुस्सा थे, जिसके विरोध में वे मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए थे.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्य गेट से चार लोग ही जा सकते हैं, लेकिन जब सीएम और स्पीकर से बात की गई तो पता चला कि यह उनके आदेश नहीं हैं. इस पर मुकेश ने कहा कि भाजपा सरकार में आदेश किसके चलते है, हमें भी तो कोई बताएं. मुकेश ने कहा कि इस सरकार में क्या हो रहा है कोई नहीं जानता.

ये भी पढ़ें- मंडी की बल्हघाटी में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज एक जुमला- दीपक शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details