कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दी है, लेकिन शुरुआती मानसून सीजन में ही आसमान से बरसी आफत ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है. वहीं, प्रदेश में सौ से भी ज्यादा सड़क मार्ग बंद है. अब तक 19 लोगों की जान चुकी है. आलम यह है कि प्रशासन के दावों के बावजूद कई शहरों में सड़कों ने नदी का रूप ले लिया है. यकीन न आए तो जरा कांगड़ा शहर का हाल देख लीजिए. जिसे देखकर शायद आप भी धोखा खा जाएंगे कि ये सड़क है या कोई नदी.
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: कांगड़ा में हुई मानसून की पहली बारिश ने शहर को अस्त व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि सड़क पर पानी भरने से ये तालाब बन गई है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों के भीतर बरसात का पानी घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.
सड़क बनी तालाब, लोगों ने उतारी नाव: कांगड़ा में हुई मूसलधार बारिश से शहर में जलभराव की समस्या देखी जा रही है. जिसकी वजह से सड़कें झील और तालाब में तब्दील नजर आ रही है. वहीं, कांगड़ा में बारिश के बाद उत्पन्न हुआ हालात का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. आप भी इन वीडियो और तस्वीरों को देखकर हैरान रह जाएंगे की ये कांगड़ा की सड़क है या तालाब. इतना ही नहीं, जहां सड़कों पर गाड़ियां पानी में डूबी नजर आ रही है. वहीं, इस सड़क पर बने तालाब में लोगों ने नाव उतार कर अपना आक्रोश जाहिर किया.
प्रशासन के दावों की खुली पोल: मानसून के शुरुआती सीजन ने ही कांगड़ा की सड़कों पर जल सैलाब ला दिया है. जरा इन तस्वीरों में देखिए किस तरह रोड पर चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है. यहां खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी है. वहीं, मानसून की तैयारी को लेकर प्रशासन के दावों ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ऐसे में आक्रोशित जनता प्रशासन को आइना दिखाने के लिए सड़क पर नाव लेकर उतर गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कांगड़ा बना पहला सड़क जल परिवहन जिला. इसके अलावा भी कई यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रशासन की चुटकी लेते नजर आए.