हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में मौसम हुआ सुहाना, मैदानों में बारिश तो पहाड़ों पर गिरी बर्फ

कांगड़ा के धर्मशाला में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. धौलाधार की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं जिला मुख्यालय धर्मशाला के आसपास वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 12:27 PM IST

धर्मशाला:मार्च महीने के अंतिम दिनों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. इसके चलते सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

धौलाधार की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिला मुख्यालय धर्मशाला के आसपास वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. इसके साथ ही एक बार फिर हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि यह बारिश ज्यादा तेज नहीं थी लेकिन किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है.

धौलाधार पर और बर्फ गिरने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक जिला कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है. वही धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी हिमपात होने के आसार है. सोमवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 20.2 और न्यूनतम 17.3 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:एक बार फिर बर्फ से गुलजार हुई कुल्लू की वादियां, जलोड़ी दर्रे पर आवाजाही बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details