धर्मशाला:मार्च महीने के अंतिम दिनों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. इसके चलते सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
धौलाधार की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिला मुख्यालय धर्मशाला के आसपास वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. इसके साथ ही एक बार फिर हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि यह बारिश ज्यादा तेज नहीं थी लेकिन किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है.