धर्मशाला: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के दूसरे दिन बारिश खलल डाल सकती है. सोमवार को हिमाचल और मुंबई के बीच शुरू हुए रणजी मुकाबले के पहले दिन मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 372 रन बना लिए हैं.
बता दें कि रणजी मैच में हिमाचल की टीम ने पहले टॉस जीता और मुंबई टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. हालांकि मुंबई की शुरूआत काफी खराब थी. मुंबई के तीन विकेट 16 रन पर गिर गए थे. इसके बाद सरफराज खान व एसडी लाड के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई.
वहीं, 71 के स्कोर पर राघव धवन ने 20 रन पर खेल रहे एसडी लाड को बोल्ड कर मुंबई को चौथा झटका दिया. चार विकेट के बाद कप्तान आदित्य तारे और सरफराज ने अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 214 के स्कोर पर आदित्य तारे 62 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, करीब तीन बजे के बाद खराब रोशनी के चलते कुछ समय के लिए मैच रोकना पड़ा. जिसके चलते 75 ओवर ही पहले दिन फेंके गए. मुंबई से सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन तक पहुंचा दिया. सरफराज अभी भी नाबाद हैं.