ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में एक अजगर ने कुत्ते के अपना शिकार बना डाला. इलाके में अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की घटना आग की तरह फैल गई है. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ज्वालामुखी के अंतर्गत आने वाले बानू दा खुह क्षेत्र में एक अजगर ने कुत्ते को अपना शिकार बना डाला. इस पर घर के सदस्यों ने साथ लगते घरों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.
लोगों के इकट्ठा होने के बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे वन खंड अधिकारी भूपेंद्र, गार्ड पंकज व विनोद ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के मुंह में फंसे मृत आधे कुत्ते को निकाला व बाद में अजगर पर काबू पाया व उसे पकड़ कर एक बोरे में ले गए.
अजगर को वन विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वहीं, वन विभाग पकड़े हुए अजगर को जंगल में छोड़ेगा जहां 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में कोई रिहायश ना हो.
अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया था. ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया.