हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए अच्छी सड़कों और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का जोर: विक्रमादित्य सिंह - religious leader dalai lama

कांगड़ा जिले में मंगलवार को मटौर-शिमला फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहुंचे. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अच्छी सड़कों और पर्यटन विकास पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री मैक्लोडगंज में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा से भी मिले.

PWD Minister Vikramaditya Singh on Best Road Facilities in Himachal Pradesh.
PWD मंत्री ने मटौर-शिमला फोरलेन के निर्माण कार्य का लिया जायजा.

By

Published : May 23, 2023, 8:21 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मटौर-शिमला फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी और आईटी हब के तौर पर विकसित करने का संकल्प लिया है. इस टारगेट को हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिए अच्छी सड़कें और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बुनियादी जरूरत है और सरकार इसे लेकर बहुत गंभीरता से कार्य कर रही है.

कांगड़ा में टनल निर्माण का किया निरीक्षण: इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांगड़ा की पुरानी टनल के समीप फोरलेन परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग का निरीक्षण भी किया गया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हिमाचल सरकार केंद्र सरकार का पूरा सहयोग लेगी, ताकि हिमाचल प्रदेश में चल रहीं विकास योजनाएं समय पर पूरी की जा सकें. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में NHAI के पठानकोट-मंडी, शिमला-मटौर, कीरतपुर-मनाली एनएच निर्माण के तीन बड़े प्रोजेक्ट निर्माधीन हैं. प्रदेश में नेशनल हाईवे के निर्माण में प्रदेश सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा.

मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा से मिले पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

'सड़क सुविधा से दुर्गम इलाकों को जोड़ा जाएगा': लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर दे रही है. विशेषकर पीडब्ल्यूडी के जरीए से प्रदेश के भौगोलिक रूप से कठिन और दूरदराज इलाकों में ढांचागत अधारभूत विकास को बल दिया जाएगा. दूरदराज इलाके में जरूरत के हिसाब से सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और नए भवनों का निर्माण किया जाएगा, ताकि इन दुर्गम क्षेत्र को लोगों को भी सड़क सुविधा मिल सके और इन क्षेत्रों को भी विकास से जोड़ा जाएगा.

दलाईलामा से मिले विक्रमादित्य सिंह: वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मैक्लोडगंज में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दलाईलामा के कुशलमंगल को लेकर चर्चा की और दलाईलामा ने भी विक्रमादित्य सिंह को अपना आशीर्वाद दिया. दलाईलामा ने विक्रमादित्य सिंह के साथ उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह द्वारा मिलते रहे उनके सहयोगों की यादों को भी सांझा किया.

ये भी पढे़ं:खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारेगा PWD, ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details