हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की जलने से मौत, मामला दर्ज - पालमपुर डीएसपी अमीत शर्मा

पालमपुर थाना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के स्टोर में रात की ड्यूटी देने वाले कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

PWD employee died
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की जलने से मौत.

By

Published : Jan 4, 2020, 11:46 PM IST

कांगड़ा: कांगड़ा में पालमपुर थाना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के स्टोर में रात के समय चौकीदारी की जलने से मौत हो गई. कर्मचारी की पहचान अशोक कुमार उम्र 45 वर्ष तहसील पालमपुर गांव भलेहड़के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार बंद दरवाजा और कमरे से बदबू आती देख शक के आधार पर एसडीओ मनोज सूद ने तुरंत पुलिस पालमपुर को सूचित किया. स्थानीय पुलिस ने दरवाजे तोड़ा और कुर्सी पर ही कर्मचारी का जला हुआ शव पाया गया. स्थानीय पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

वहीं, पालमपुर डीएसपी अमीत शर्मा ने बताया कि पालमपुर थाना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के स्टोर में रात की ड्यूटी देने वाले कर्मचारी की जल कर मौत होने का मामला आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details