कांगड़ा:सूफियाना गायकी से लोगों को मदहोश करने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह और भाई किरनपाल सिंह अब एक साथ कव्वाल करते हुए नजर नहीं आएंगे. सैन ब्रदर्स के नाम से मशहूर दोनों भाईयों की जोड़ी टूट गई है.
पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह की शाहपुर विधानसभा की करेरी वैली में मौत हो गई. मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ करेरी वैली में घूमने आए थे. लियूंड खड्ड को पार करते समय पैर फिसलने से मनमीत सिंह की खड्ड के पानी में बहने से मौत हो गई, जिनका शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार मनमीत सिंह अपने 11 दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आए थे और 5 दोस्त धर्मशाला से ही वापस लौट गए थे, जबकि 6 दोस्तों के दल ने शाहपुर की करेरी वैली में घूमने का निर्णय लिया था. लियूंड खड्ड को पार करते समय उनके 5 दोस्त तो खड्ड पार चले गए, लेकिन जैसे ही मनतीत ने एक पत्थर से दूसरे पत्थर के लिए छलांग लगाई तो पैर फिसलने से वह लियूंड खड्ड में गिर गए और बह गए.
दोस्तों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ढूंढने का भरपूर प्रयास किया गया, जबकि पिछले कल उनका शव खड्ड में ही फंसा मिला. मैक्लोडगंज पुलिस को भी गायक मनमीत के खड्ड में बहने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम भी दोस्तों के साथ थी. साथ ही इस बारे में मनमीत सिंह के परिजनों को भी सूचित किया गया था. जिस पर परिवार सदस्य यहां पहुंचे थे.