हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब परिवहन विभाग ने हिमाचल की Taxi परमिट गाड़ियों पर लगाया 10% सरचार्ज, टैक्सी चालकों ने हिमाचल परिवहन को भेजा शिकायत पत्र - हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग

पंजाब के गुरदासपुर परिवहन विभाग द्वारा कांगड़ा जिला परिवहन निगम की टैक्सी परमिट गाड़ियों पर 10% सरचार्ज लगाया गया है. जिसे लेकर देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है और हिमाचल प्रदेश परिवहन से इस मामले में मदद मांगी है. साथ ही एसोसिएशन ने गुरदासपुर परिवहन विभाग पर धांधली का आरोप लगाया है.

Devbhoomi All Himachal Taxi Operators Association
हिमाचल टैक्सी चालकों ने हिमाचल परिवहन को भेजा शिकायत पत्र

By

Published : Apr 11, 2023, 8:04 PM IST

देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन

धर्मशाला/ कांगड़ा: पंजाब के गुरदासपुर परिवहन विभाग द्वारा कांगड़ा जिला परिवहन निगम की टैक्सी परमिट गाड़ियों को 10% सरचार्ज के भुगतान करने के फरमान का देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने विरोध जताया है. इसी संदर्भ में आज देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने आरटीओ कांगड़ा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग को अपना शिकायत पत्र भेजा है और मांग की है की विभाग द्वारा इस मसले को हल किया जाए. क्योंकि टूरिस्ट सीजन शुरु होने को है ऐसे में जिला में सभी टैक्सी ऑपरेटरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

'सरचार्ज भुगतान न करने पर पंजाब में ब्लैकलिस्ट होंगी टैक्सी गाड़ियां': आरटीओ कांगड़ा के माध्यम से हिमाचल परिवहन विभाग को भेजे शिकायत पत्र में देवभूमि कांगड़ा टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के जिला प्रभारी सुरेश कपूर ने कहा कि हिमाचल से लगभग 3000 टैक्सी गाड़ियों को पंजाब में सवारियों को लेकर जाना पड़ता है, लेकिन हिमाचल टैक्सी परमिट गाड़ियों से गुरदासपुर परिवहन विभाग द्वारा 10% सरचार्ज भुगतान करने का फरमान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिन गाड़ियों को यह फरमान जारी किया गया है, वे 10 साल पुरानी हैं. बता दें कि गुरदासपुर परिवहन विभाग ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि अगर हिमाचल की परमिट टैक्सी चालक सरचार्ज का भुगतान नहीं करते हैं तो एक सप्ताह के बाद उनकी गाड़ियों को पंजाब में ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

'गुरदासपुर परिवहन पर धांधली का आरोप': सुरेश कपूर ने कहा कि हिमाचल की टैक्सी गाड़ियां लगभग पंजाब के रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट से सवारियां उठाती हैं. उन्होंने परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश से गुहार लगाई है कि टैक्सी ऑपरेटर जब भी पठानकोट और अमृतसर इत्यादि स्थानों के लिए जाते हैं तो वे अपना पंजाब का टैक्स ममून कैंट से गुरदासपुर पर, विभाग द्वारा जो टैक्स बैरियर कार्यालय था, उस अधिकारी के पास अपना टैक्स जमा करवाते आए हैं. लेकिन अब पंजाब गुरदासपुर परिवहन विभाग सभी ऑपरेटरों को मनमानी फरमान जारी कर 7 दिनों के अंदर इस राशि का भुगतान करने को कह रहा है. उन्होंने गुरदासपुर परिवहन पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अब 5 साल के बाद 10% सरचार्ज वसूल करने की याद कैसे आई. टैक्सी यूनियन ने हिमाचल प्रदेश परिवन विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस मामले को हल करें ताकि टूरिस्ट सीजन में समस्त टैक्सी ऑपरेटर अपनी रोजी रोटी कमा सकें.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला के पुलिस मैदान में होगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार करेंगे ध्वजारोहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details