धर्मशाला: मणिकर्ण के बाद पंजाबियों ने अब ज्वालामुखी में मचाया हुडदंग मचाया है. जिससे शांत हिमाचल प्रदेश में अशांति फैल रही. ताजा मामला ज्वालामुखी का है. यहां निजी चैनल के पत्रकार से उसकी दुकान में कुछ पंजाब से आए युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. मामला रविवार देर शाम का है. मारपीट में गुरदेव राणा को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया है.
गुरदेव राणा ज्वालामुखी मंदिर मार्ग एक पर दुकान चलाते हैं और पत्रकार भी हैं. गौरतलब है कि रविवार के चलते मंदिर मार्ग पर काफी भीड़ थी और पंजाब से आए कुछ श्रद्धालु रविवार को शाम को मंदिर मार्ग नंबर एक पर एक स्थानीय दुकानदार के साथ बदसलूकी कर रहे थे. वहीं, हालत बिगड़ता देख आसपास के दुकानदार भी वहां पहुंच गए, परंतु उक्त श्रद्धालु नहीं माने और लगातार गुरदेव राणा के साथ मारपीट करते रहे, जिस की वजह से गुरदेव राणा को गंभीर चोटें आई हैं. उसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गुरदेव राणा को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया और नाजुक हालत को देखते हुए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल गुरदेव राणा ठीक हैं. पंजाबी युवकों ने मारपीट के बाद भी बस अड्डा ज्वालामुखी में खूब हुड़दंग मचाया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद Police उनको अरेस्ट कर अपने साथ ले गई.