कांगडा:प्रदेश के किसान अगर अपनी फसल को बेचने के लिए पंजाब जाएंगे तो उन्हें परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पंजाब सरकार ने हिमाचल के किसानों को फसल बेचने के लिए पंजाब आने पर रोक लगा दी है. नए फरमान के चलते अब पंजाब पुलिस किसानों का चालान करेगी और साथ ही उनकी मशीनरी भी जब्त करेगी.
पिछले 24 घंटे में हिमाचल के किसानों के हुए दो चलान
पंजाब सरकार के नए आदेशों के चलते हाजीपुर थाने में मामले दर्ज किए गए हैं. थाना हाजीपुर के प्रभारी लोमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिछले 24 घंटे में इस मामले में दो चालान किए हैं. जिसमें कि हिमाचल के किसान अपनी भारी मात्रा में गेहूं लेकर पंजाब की अनाज मंडी हाजीपुर में बेचने को पहुंच रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया सरकार के आदेशों की पालना करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक व मालिक को थाने में लाकर कर उन पर मामले दर्ज किए हैं. साथ ही, किसानों को आगाह किया कि अगर भविष्य में कोई गेहूं की फसल को बेचने के लिए अन्य राज्यों से पंजाब में आता है तो विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मशीनरी को जब्त किया जाएगा.