हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब सरकार के तुगलकी फरमान से हिमाचल के किसान परेशान, पुलिस ने बॉर्डर पर लगाए नाके - कांगडा न्यूज

पंजाब सरकार ने हिमाचल के किसानों को फसल बेचने के लिए पंजाब आने पर रोक लगा दी है. नए फरमान के चलते अब पंजाब पुलिस किसानों का चालान करेगी और साथ ही उनकी मशीनरी भी जब्त करेगी. पंजाब के हाजीपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में इस मामले में दो चालान किए हैं. इस कार्रवाई से हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे गांव के किसान परेशान हैं.

kangra
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 10:56 AM IST

कांगडा:प्रदेश के किसान अगर अपनी फसल को बेचने के लिए पंजाब जाएंगे तो उन्हें परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पंजाब सरकार ने हिमाचल के किसानों को फसल बेचने के लिए पंजाब आने पर रोक लगा दी है. नए फरमान के चलते अब पंजाब पुलिस किसानों का चालान करेगी और साथ ही उनकी मशीनरी भी जब्त करेगी.

पिछले 24 घंटे में हिमाचल के किसानों के हुए दो चलान

पंजाब सरकार के नए आदेशों के चलते हाजीपुर थाने में मामले दर्ज किए गए हैं. थाना हाजीपुर के प्रभारी लोमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिछले 24 घंटे में इस मामले में दो चालान किए हैं. जिसमें कि हिमाचल के किसान अपनी भारी मात्रा में गेहूं लेकर पंजाब की अनाज मंडी हाजीपुर में बेचने को पहुंच रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया सरकार के आदेशों की पालना करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक व मालिक को थाने में लाकर कर उन पर मामले दर्ज किए हैं. साथ ही, किसानों को आगाह किया कि अगर भविष्य में कोई गेहूं की फसल को बेचने के लिए अन्य राज्यों से पंजाब में आता है तो विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मशीनरी को जब्‍त किया जाएगा.

हिमाचल के किसान पंजाब के आढ़तियों पर रहते है निर्भर

फतेहपुर और इन्दौरा तहसील के कई किसान अभी भी पंजाब की मंडियों में अपना गेंहू बेचने के लिए जा रहे हैं. अधिकतर किसानों का यह कहना है कि फसल लगाने और अपने कई अन्य कार्यों को करने के लिए उन्होंने पंजाब के आढ़तियों से एडवांस पैसे ब्याज पर लिए होते हैं और वो अपने आढ़ती के पास फसल को बेचकर उनके पैसे चुकाते हैं. तो अब तो उनको अपने रिश्तेदारों की जमीनों के पर्चे, बैंक खाते और आधार कार्ड पर फसल बेचनी पड़ रही थी पर पंजाब सरकार ने हिमाचल-पंजाब की सीमाओं में पुलिस के नाके लगा दिए हैं. किसानों ने कहा कि जब पूरे देश मे केंद्र सरकार ने एक ही रेट 1975 रुपये तय किया है तो किसान अपनी फसल कहीं भी बेचने जा सकता है.

ये भी पढ़ें-मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details