शिमलाःप्रदेश की राजधानी में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने कमला नेहरू अस्प्ताल में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि 2009 के बाद हिमाचल में पोलियो का कोई मामला सामने आया है. साल 2009 में पोलियो का अंतिम मामला दर्ज किया गया था.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्व में यह पोलियों प्रतिरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत भारत में साल 1995 से हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि हिमाचल में एक भी बच्चा पोलियों से ग्रसित नहीं है.
साल 2009 में बद्दी में एक पोलियों से ग्रसित मरीज आया था, उसके बाद कोई भी पोलियो का मामला हिमाचल में नहीं आया है.
गौरतलब है कि रास्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में रविवार को 0 से 5 साल तक के 67,936 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो अभियान के लिए 710 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 675 बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ और 15 मोबाइल बूथ बनाए गए हैं.
बता दें कि फिलहाल हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति, किन्नौर, डोडरा क्वार और चंबा के पांगी में यह अभियान शुरू नहीं हो पाया है. मौसम के साफ होते ही प्रदेश के इन ऊपरी इलाकों में पोलियो अभियान शुरू कर दिया जाएगा. शिमला शहर में ही 0 से 5 साल तक के 5092 बच्चे शामिल हैं. जिसके लिए शिमला शहर में 41 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 33 बूथ, 5 ट्रांजिट और 3 मोबाइल बूथ भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई