हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP धर्मशाला ने जलाया केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

एबीवीपी ने मंगलवार को सीयू प्रशासन का पुतला जलाया और नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ता 13 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं, वहीं क्रमिक भूख हड़ताल भी पिछले छह दिनों से जारी है.

abvp dharamshala news, एबीवीपी धर्मशाला न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 9, 2021, 8:53 PM IST

धर्मशाला: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थायी कैंपस निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एबीवीपी ने मंगलवार को सीयू प्रशासन का पुतला जलाया और नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ता 13 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं, वहीं क्रमिक भूख हड़ताल भी पिछले छह दिनों से जारी है.

छठे दिन एबीवीपी के प्रांत सह-मंत्री बलबीर और हेमन्त भूख हड़ताल पर बैठे. केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के इकाई अध्यक्ष वैभव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर राजनेताओं के लिए राजनीतिक रोटियां सेंकने का एक अवसर बना हुआ है.

वीडियो.

वैभव ने कहा कि चाहे पूर्व कि सरकार हो या वर्तमान सरकार, चुनाव के समय सभी पार्टियों सड़कों पर बड़े-बड़े बैनर लगा कर जनता के वोटों को गुमराह करने के लिए बड़े-बड़े वादे करती हैं कि उनके राज में केंद्रीय विश्वविद्यालय बन कर ही रहेगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद सारे वादे भूल जाती हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री बलवीर ठुकराल ने कहा कि हमारे केंद्रीय मंत्री ने इस विश्वविद्यालय के निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, लेकिन सांसद बनने के बाद लगता है वे ड्रीम प्रोजेक्ट की परिभाषा ही भूल चुके हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि जब तक छात्रों कि मांगों को पूरा नहीं किया जाता और विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक विद्यार्थी परिषद अपना संघर्ष इस तरह जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

ABOUT THE AUTHOR

...view details