धर्मशाला: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थायी कैंपस निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एबीवीपी ने मंगलवार को सीयू प्रशासन का पुतला जलाया और नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ता 13 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं, वहीं क्रमिक भूख हड़ताल भी पिछले छह दिनों से जारी है.
छठे दिन एबीवीपी के प्रांत सह-मंत्री बलबीर और हेमन्त भूख हड़ताल पर बैठे. केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के इकाई अध्यक्ष वैभव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर राजनेताओं के लिए राजनीतिक रोटियां सेंकने का एक अवसर बना हुआ है.
वैभव ने कहा कि चाहे पूर्व कि सरकार हो या वर्तमान सरकार, चुनाव के समय सभी पार्टियों सड़कों पर बड़े-बड़े बैनर लगा कर जनता के वोटों को गुमराह करने के लिए बड़े-बड़े वादे करती हैं कि उनके राज में केंद्रीय विश्वविद्यालय बन कर ही रहेगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद सारे वादे भूल जाती हैं.