धर्मशाला: पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया के धर्मशाला को यतीम खाना कहने पर महिला ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला एवं शहरी महिला कांग्रेस ने मनकोटिया के इस बयान पर एतराज जताया है. महिला कांग्रेस ने मनकोटिया के बयान पर अपना विरोध जताते हुए उन्हें चूड़ियां भेजी हैं.
महिला कांग्रेस ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया को भेजीं चूड़िया, बताया बिन पेंदी का लोटा - धर्मशाला पर मनकोटिया का बयान
पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा गत दिवस धर्मशाला को यतीमखाना कहने पर धर्मशाला कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. शहरी व यूथ कांग्रेस पहले ही मनकोटिया के बयान पर अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है, वहीं, आज महिला कांग्रेस ने भी धर्मशाला को यतीमखाना कहने पर मनकोटिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता डोगरा ने मनकोटिया को बिन पेंदी का लोटा बताया. उन्होंने कहा कि मनकोटिया का बयान शर्मशार कर देने वाला है. मनकोटिया ये बताएं कि उन्होंने शाहपुर में क्या किया पहले इसकी जानकारी लोगों को दे इसके बाद धर्मशाला की बात करें.
महिला कांग्रेस ने मनकोटिया को चेताया कि अगर ऐसी बयानबाजी दोबारा होती है, तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा. धर्मशाला शहरी कांग्रेस प्रवक्ता बबीता ओबराय ने कहा कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने धर्मशाला को यतीमखाना कहा था.ये हमारे लिए शर्म की बात है. मनकोटिया ऐसी बयानबाजी भविष्य में न करें. मनकोटिया आगली बार सोच समझ कर बयानवाजी करें इसलिए महिला कांग्रेस उन्हें चूड़ियां भेज रही है.