बैजनाथ: हिमाचल प्रदेश में मंदिरों के कपाट खोलने के लिए वीरवार को ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के गेट के बाहर स्वाभिमान पार्टी, ब्राह्मण कल्याण सभा, हिमाचल एकता मंच, हिमाचल जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक प्रदर्शन करके हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के गेट खोलने की मांग की.
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि आज सारे देश में अनलाकिंग प्रकिया शुरू है. जनता कारोना वायरस से लड़ने की अभ्यस्त हो चुकी है. वहीं, लोग आत्म सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग करते हुए बाहर आ जा रहे हैं, लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा मंदिरों के गेट ना खोलना दुर्भाग्य पूर्ण एवं निन्दनीय है.
उन्होंने कहा कि सरकार जनता के देव दर्शन और पूजन के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात कर रही है. उन्होंने कहा कि श्रावण मास शुरू है बैजनाथ में सोमवारों में इलाके के हजारों श्रद्धालुओं के भगवान शंकर के दर्शन पूजन के अधिकार को छीनना सरासर गलत है. हिमाचल जन अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश भाऊ ने कहा कि सरकार ने शराब के ठेकों को खोल दिये, लेकिन मंदिर बंद हैं. इसके कारण जनता में भारी रोष है.
ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम भारती ने कहा कि सरकार ने टूरिजम के लिए लिए, होटल, मॉल आदि खोल दिए तो मंदिर क्यों बंद हैं. वहीं, हिमाचल एकता मंच के रमेश चौधरी ने प्रदेश में तत्काल मंदिरों के कपाट खोलने को मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार होटल, मॉल, रेस्टोरेंट आदि तो खोल रखे हैं, लेकिन मंदिरों को खोलने में क्या आपत्ति है.
ये भी पढ़ें-55 लाख गायत्री मंत्र जाप की पूर्णाहुति में भाग लेने के लिए पहुंचे सीएम, प्रदेश की समृद्धि के लिए की कामना