हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दलाई लामा को जल्द लगेगा कोरोना टीका, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी - कोरोना वैक्सीन

सरकार को दलाई लामा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी टीका लगने का तरीका तय नहीं हुआ है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 5:24 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला:तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा को जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस बात की पुष्टि कांगड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने की है. उन्होंने बताया कि दलाई लामा के भेजे गए प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिल गई है.

प्रस्ताव के अनुसार ही लगाई जाएगी वैक्सीन

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही दलाई लामा को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अभी तक टीका लगने के तरीके को तय नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि दलाई लामा के दिए गए प्रस्ताव के अनुसार ही उन्हें टीका लगाया जाएगा.

72 बौद्ध भिक्षुओं को भी लगेगा कोरोना का टीका

दलाई लामा के स्टाफ सहित अन्य करीब 72 बौद्ध भिक्षुओं को जोनल अस्पताल धर्मशाला में टीका लगाया जाएगा. इसके लिए सरकार से अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है. वैक्सीनेशन के लिए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने दो महीने पहले आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें:प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में 5 मार्च से शुरू होगा अखंड जाप, DC मंडी करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details