हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: प्रदेश की जेलों व उनमें बंद कैदियों को सुधारने में डीजी सोमेश गोयल का अहम योगदान - news update

हिमाचल प्रदेश की जेलों व उनमें बंद कैदियों को सुधारने में डीजी जेल सोमेश गोयल का अतुलनीय योगदान रहा है. धर्मशाला जेल में आयोजित मीटिंग के दौरान उप-अधीक्षक जेल विकास भटनागर ने कहा कि डीजी जेल सोमेश गोयल 1984 के सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2015 से लेकर अप्रैल 2021 तक डीजी जेल पद पर अपनी सेवाएं दी हैं.

SUPERINTENDENT
फोटो.

By

Published : Apr 29, 2021, 7:29 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की जेलों व उनमें बंद कैदियों को सुधारने में डीजी जेल सोमेश गोयल का अतुलनीय योगदान रहा है. चाहे फिर वह प्रदेश की जेलों को हाईटेक करना हो या अपने गुनाहों की सजा काट रहे कैदियों को स्वरोजगार से जोड़ना हो. ये बात आज लाला लाजपतराय जिला कारागार धर्मशाला में उप अधीक्षक जेल विकास भटनागर ने डीजी जेल के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के चलते आयोजित मीटिंग में कही.

सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं सोमेश गोयल

धर्मशाला जेल में आयोजित मीटिंग के दौरान उप-अधीक्षक जेल विकास भटनागर ने कहा कि डीजी जेल सोमेश गोयल 1984 के सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2015 से लेकर अप्रैल 2021 तक डीजी जेल पद पर अपनी सेवाएं दी हैं. हालांकि इससे पहले डीजी जेल सुमेश गोयल आईजी वेस्ट बंगाल, डीआईजी जम्मू कश्मीर, एसपीजी प्राइम मिनिस्टर सिक्योरिटी में रहने के बाद डीजी जेल हिमाचल के कमांडो सहित अन्य विभिन्न पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.

वीडियो.

कई पुरस्कारों से नवाजे गए हैं सोमेश गोयल

वर्ष 1984 से अपने कार्यकाल में विभिन्न पदों पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजी जेल सोमेश गोयल ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं. विकास भटनागर का ये भी कहना है कि पहले अंग्रेजों के समय बनी प्रदेश की जेलें कैदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए न के बराबर थी. लेकिन आज अगर प्रदेश की तमाम जेलों की बात की जाए तो उन्हें हाईटेक बना दिया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश की जेलों में खल रही कर्मचारियों की कमी को भी दूर किया गया है.

प्रदेश में 5 नई जेलों का करवाया निर्माण

इसके अतिरिक्त डीजी जेल सोमेश गोयल द्वारा प्रदेश में 5 नई जेलें नालागढ़ की जेल, कल्पा, कुल्लू, मंडी व रामपुर में नई जेलों का निर्माण करवाया है. इसके साथ अगर बंद कैदियों के प्रति लोगों के नजरिए की बात करें तो उसे भी डीजी जेल ने अपने प्रयासों से बदल दिया है.

बताते चलें कि आज प्रदेश की जेलों में डीजी सोमेश गोयल ने पहल करते हुए हर हाथ को काम, कार वॉशिंग, नर्सरी, बैकरी, डेयरी फार्म, कारपेंटर का काम, परिजनों से बात करने के लिए इंटरकॉम की सुविधा, कैंटीन सहित ओपन एयर जेल शुरू कर कैदियों को जेल से बाहर काम करने की सुविधा सहित कैदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें शिक्षा प्रदान करवाए जाने की पहल की है.

सोया मिल्क व टोफू यूनिट का किया उद्घाटन

जेल उप-अधीक्षक विकास भटनागर ने ये भी बताया कि आज धर्मशाला जेल की ओर से डीजी जेल सुमेश गोयल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होंने जेल में स्थापित सोया मिल्क व टोफू यूनिट का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के चलते धर्मशाला जेल द्वारा डीजी जेल को वर्चुअल फेयरवेल दी गई.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details