ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी अस्पताल की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. पिछले कई महीनों से यहां इलाज करवाने आ रहे मरीजों के साथ धोखा हो रहा है या यूं कहें कि एक तरह से मरीजों के साथ लूट की जा रही है. दरअसल ज्वालाजी अस्पताल इन दिनों कमाई का अड्डा बनकर रह गया है.
अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड तैनात ना होने के कारण निजी लैब के एजेंट अस्पताल में दाखिल होकर मरीजों पर टेस्ट अपनी लैब में करवाने का दवाब डालते रहते हैं. इसके चलते डॉक्टर के मरीज को लैब टेस्ट लिखने पर एजेंट दुगना कमीशन लेकर निजी लैब में टेस्ट करवा देते हैं.
इसके चलते अस्पताल की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. वहीं, विभाग के पदों पर बैठे उच्च अधिकारी भी इससे अछूते नहीं है. कई बार विभाग के आला अधिकारियों से मामले को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग की ओर से इनकी मनमानी को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
इसके अलावा ज्वालाजी अस्पताल में मौजूद कुछ एक डॉक्टर भी मरीजों की परेशानी को कम करने की बजाए बढ़ा रहे हैं. अस्पताल के कुछे डॉक्टर मरीजों से दवाइयों के साल्ट नेम की जगह अपनी मनपसंद कंपनियों के ट्रेड नेम लिख रहे हैं जबकि सरकार ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि डॉक्टर को दवाइयों का साल्ट नेम ही लिखना है.