धर्मशाला: कोरोना महामारी के कारण लगभग सारी दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है. वहीं, इस मुश्किल दौर में कांगड़ा जिला के शाहपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल एक निजी कंपनी ने एक स्कूटी के लिए लाखों रुपये के वीवीआईपी नंबर के लिए बोली लगाई है. निजी कंपनी ने 60 से 80 हजार की स्कूटी के लिए वीवीआईपी व्हीकल नंबर हासिल करने को 18 लाख रुपये की बोली लगाई है.
जानकारी के अनुसार ऊना जिले की एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने एक नई स्कूटी शाहपुर में कंपनी के नाम रजिस्टर्ड करवाई. इसके बाद कंपनी सरकार से एचपी-90-0009 नंबर लेना चाह रही थी.
इस वीआईपी नंबर को लेने के लिए कंपनी ने सरकार की ओर से घोषित ऑनलाइन बोली में हिस्सा लिया. बोली पिछले शनिवार 20 जून को शुरू हुई और 26 जून यानी शुक्रवार शाम को खत्म हुई.